Donation Appeal Download Our App
Samaadhi Paada / Trance / 28
Choose Sutra
Samaadhi Paada / Trance / 28

तज्जपस्तदर्थभावनम्॥२८॥

Padas Name : Samaadhi Paada / Trance | Sutra No : 28

In English:
Preface to Sutra in English : vij~naatavaachyavaachakatvasya yoginaH —

Meaning in English : (yoginaH) The yogi, (vij~naata-vaachya-vaachaka-tvasya) who has come to know the eternal relation between the word "AUM" and "GOD" is to—

Sutra in English : tajjapastadarthabhaavanam.28.

Meaning in English :

(tat-japaH) Repeat the word "AUM" and (tadartha-bhaavanam) to ponder over its meaning i.e. he must understand the properties and conscious form of GOD.



Swami Dyanand Saraswati Gloss :

The yogi must repeat this name and always ponder on its meaning, so that his mind become stable by achieving concentration, Illumination and pleasing-ness; with the result his heart = mind is full of light of GOD and his devotion to GOD is always increasing (Rigvedaadi-bhaashyabhuumikaa - On Worship).

            The Yogi must repeat this i.e. constantly repeat it in mind and meditate GOD which is its meaning (Hugli Debate).



Vyaasa Commentary in English :

praNavasya japaH praNavaabhidheyasya cheshvarasya bhaavanam. tadasya yoginaH praNava.m japataH praNavaartha.m cha bhaavayatashchittamekaagra.m sampadyate. tathaa choktam—

svaadhyaayaadyogamaasiita yogaatsvaadhyaayamaasate.

svaadhyaayayogasampattyaa  paramaatmaa   prakaashate. iti.



Meaning In English :

Yogi is (japaH) to repeat (praNavasya) the word "AUM" (cha) and (bhaavanam) meditate (iishvarasya) GOD who is (praNava-abhidheyasya) signified by the word "AUM". (tat) This way (chittam) the mind (asya yoginaH) of this yogi (praNavam japataH) by constantly repeating the word "AUM" (cha) and (bhaavayataH) meditating the (praNavaartham) meaning of the Supreme Soul GOD, who is signified by the word "AUM", (sampadyate) becomes (ekaagram) concentrated = one-pointed. (tathaa cha uktam) And so it has been said that —

            (yogam aasiita) Let the yoga be practiced (svaadhyaayaat) through study of Vedas and repetition of "AUM" and (svaadhyaayam) meaning of Vedas and "AUM" be (aasate) effected (yogaat) through Yoga. So (svaadhyaaya-yoga-sampattyaa) by the properties of study of Vedas and Yoga (pramaatmaa-prakaashate iti) one obtains the vision of Supreme Soul GOD.



Vedic Commentary in English :

Seer Patanjali, in aphorism 1.23, had advised devotion to GOD as an important mean to achieve the trance at the earliest. After advising this mean, he had established the existence of a distinct conscious Soul GOD who is creator of this universe. HE alone is omniscient and first teacher of human beings and HIS signifier is said as 'AUM'. Now seer Patanjali is advising to repeat His name 'AUM' and ponder over its meaning. By such pondering the devotee gains the knowledge of GOD, after that he can be fully devoted to GOD and can fully surrender himself to GOD. To attain the devotion to GOD, it is important to understand the real form of the GOD and in order to understand the form of GOD, it is important to ponder on the form of the GOD as advised in Vedic scriptures. By this devotee is not only able to restrain his modifications, but also achieve the state of Supreme Desirelessness.

            In this aphorism there is advise of repeating the name 'AUM' and ponder over its meaning. By mere repeating the word 'AUM' will not result in desired results, since there is also an advise of meditating on the form of GOD. We must understand the terms - "repetition" and "pondering on the meaning".

            Repetition — It means to repeat a particular word or group of words either orally or mentally. So here repetition of 'AUM' means repeating the word 'AUM' orally or in mind continuously. This repetition should be performed for a long time, continuously, with purificatory acts, continence, knowledge and faith (aphorism 1.14). In the beginning the devotee normally practices to repeat the word orally, after that this repetition is done in mind alone.

            Pondering over Meaning — Along with the repetition, the devotee should also ponder over its meaning, otherwise mere repetition will not result in desired way. Swami Dayanand Saraswati wrote - "He who praises God like a flunkey, but does not reform his character does himself no good" (Light of Truth - Chapter 7). In the same way mere repetition without pondering over the form of GOD cannot be termed as worship of GOD.

            So for the worship of GOD, both repetition and pondering are important. Now what is pondering ? - "To accept an object in its real form, to understand the object as it is, so that the mental conception is without illusion and nescience." And reverse of this is misconception. So meditating on the real form, properties, acts and nature of GOD will be termed as conception = pondering over the form of the GOD; and by meditating otherwise, the devotee will be grasped by ignorance and thereby will remain far from GOD in terms of knowledge.

            In this regard Swami Dayanand Saraswati also wrote that mere repetition of name is useless. "Merely taking the name of God is of no use; as the repetition of the word sugar does not give a sweet taste to the mouth, nor does the repetition of the word Neem (Melia azdiracta) imparts a bitter taste to the palate. The sensations of the sweetness and bitterness are produced only when sweet and bitter substances are brought in contact with the tongue.... Question - Please tell us what is the Vedic mode of taking the name of the Lord? Answer - Taking / remembering the name is to be done in the following way — take for instance the name nyayakari (Just) which is one of the many names. Contemplate what it connotes. As God dispenses justice to all and is free from the least taint of partiality, so should you conform your conduct to the requirements of justice and always refrain from doing anything unjust. The contemplation of even one name of the Deity in this way conduces to one’s spiritual welfare" (Light of Truth Chapter 11). He further wrote in this chapter that “Taking the name of the Great God consists in performing great works of righteousness. God is called by hundred different names (such as Brahma, Parameshwara, Ishwara, Niyaayakari, Dayalu, Sarvasshaktimaan, etc.) by virtue of possessing manifold nature, attributes and characteristics. He is called brahma because He is the greatest of all. parameshwara (Great God) because He is the Lord of the powerful, iishwara because He is Almighty, niyaayakaari (Just) because He is Just, never unjust, dayaalu (Merciful) because He is Merciful to all, sarva-shaktimaan (Omnipotent) because He creates and sustains the world and resolves it into its elementary condition by His power alone and does not need the help of another being. He is called vishnu because He pervades all and protects all. He is called mahaadeva because He is the Lord of all devaa = all material and spiritual objects that possess brilliant or useful properties as well as sages, seers and wise men. He is called rudra because He is the cause of the dissolution of the world. Let a man, therefore, try to imbibe His virtues (i.e. to be like God in nature and attributes, etc.). Thus let him be great by the performance of great works. Let him be powerful among the powerful. Let him augment his power. Let him never commit a sinful act. Let him be kind to all. Let him perfect his means of progress. Let him develop technical arts and with their help, make different kinds of things. Let him do unto others as he would be done by. Let him protect all. Let him be learned amongst the learned. Let him diligently punish the wicked and protect the good. In short, moulding one’s nature, attributes and character in accordance with those of God alone constitutes the true method of taking His name" (Light of Truth Chapter 11).

            At the time of worship, while repeating 'AUM' the devotee should also know the conscious form, omnipresence of GOD, and also during the worldly affairs accept, believe and act according to the properties, acts, nature of GOD is known as pondering on the GOD. As he must accept and feel that GOD is of conscious form; GOD is existing, conscious, and blissful; GOD is protector; GOD is formless; GOD is omnipotent; GOD is omnipresent; GOD is true Judge; GOD never take birth; GOD is pure; GOD is fruit-giver of our acts; GOD is creator of this whole world; GOD wish our well-being; GOD is merciful; GOD is advisor of his knowledge in form of Vedas; GOD cannot be seen, but sees all; GOD cannot be cognized by sense organs i.e. viewed through eyes etc.; GOD has no visible form; etc. Understanding and pondering on the form of GOD is to accept the properties explained in last 4 aphorisms, and as explained in Vedic scriptures. It is not only to accept the form and properties of GOD, in true form, but it is most important to accept the properties and form of GOD accordingly and apply those during the time of worship as well as worldly affairs. As the GOD is omnipresent and justice-doer, so to accept HIM in the same way and remain away from all types of sins = vices. Devotee must understand that GOD knows all my mental, oral and physical acts, as it is. He must have belief that I always exist within the GOD; I was never outside the purview and existence of GOD and can never be outside the omnipresent GOD; and GOD is even present within me i.e. I am pervaded by the GOD in all respects. In this way devotee will be able to restrain his modifications and attain the steadiness of mind and ultimately become desireless even towards the Qualities of Illumination etc.

            By practicing in this way, not only the mind of the yogi becomes steady, but also he is able to understand the glory of GOD. In the beginning, it is not possible to have repetition and meditation on the form of GOD simultaneously, so he should repeat the word 'AUM' first and then meditate on the form of GOD signified by 'AUM'. By the continuous practice of this, yogi becomes able to repeat the word 'AUM' in mind and keep meditating on the form of the GOD simultaneously.

            Yamaacharya advised Nachiketa for the worship of 'AUM' in Katha-UpaniShada, as follows -

            etaddhyevaakSharam brahm etadevaakSharam param. etaddhyevaakSharam GYaatvaa yo yad-ichchaati tasya tat.

            etadaalambanam-shreShTham-etadaalambanam param. etadaalambanam GYaatvaa brahmaloke mahiiyate. Katha-UpaniShada 2.16-17.

            i.e. AUM is the eternal,            omnipresent GOD and it only signifies GOD. This is the best word as a signifier of GOD, none other is better than this. By knowing this eternal GOD, the devotee achieves all the worldly and scriptural pleasures whichever he wants in this world. This is the best mean for worship of GOD, in order to cognize HIM, and this is the only way to achieve the pleasure of salvation. By the worship of this, yogi achieves the pleasure and bliss of GOD after getting rid of all types of bondages.

            See, 'AUM' is the word to signify GOD, 'AUM' is the signified GOD and 'AUM' is the knowledge. Since the 'AUM' alone is used for the word, meaning and knowledge of GOD, so whatever is "word", that is "meaning", and whatever is "meaning", that is "knowledge", and whatever is "knowledge", that is "meaning and word"; in this way by the one word 'AUM' one should meditate for oneness in terms of the signifying word, meaning and knowledge of GOD. Hence mere repetition of word 'AUM' alone is not fruitful, so yogi should have full knowledge of GOD and his form.

            In the higher state of trance, the repetition of word 'AUM' becomes secondary, and meditation of form of GOD remains as primary objective. As in case of Indistinct Argumentative and Ultra-meditative Cognitive Trances the "word" and "knowledge" of the object becomes secondary, and "form of the object" becomes primary for the meditation (Ref aphorism 1.43 and 1.44). Even while defining the trance, seer Patanjali said - "tadeva-arthamaatra-nirbhaasam svaruupashuunyam-iva samaadhiH" (Aphorism 3.3) i.e. trance is cognizance of real form of the object alone and becoming devoid of its own form. So cognizance of form of GOD primarily, and yogi becoming devoid of his own form i.e. not cognizing his form, is achievement of trance. In this way when the repetition of GOD's signifier 'AUM' is left behind and yogi is only cognizing and experiencing the form of GOD alone is the success of trance. In this state yogi achieves the state of Supreme Desirelessness i.e. he does not have any thirst or attachment towards the Qualities of Illumination etc.

            Seer Vyaasa had stressed for the performance of Yoga and study of Vedas for obtaining the vision of GOD. Yogi has first to obtain the knowledge of various objects by the study of Vedas and then meditate on that knowledge by becoming concentrated = one-pointed in the state of trance; and in this way he cognizes the objects whose knowledge was obtained from the study of Vedas. In this way he should increase his practical knowledge by study of Vedas and performance of trance. In the beginning he should start from the gross objects, then moving on to the subtle objects and Matter; and then lastly he will be able achieve the knowledge of Soul and GOD. This fact has been established by seer Patanjali by the words 'tataH pratyakchetana-adhigamaH' in the next aphorism.



Comment in English :


In Hindi:

संस्कृत में सूत्र की भूमिका : विज्ञातवाच्यवाचकत्वस्य योगिन: —

हिंदी में अर्थ : (विज्ञातवाच्यवाचकत्वस्य) ईश्वर और प्रणव के वाच्य वाचक सम्बन्ध को विशेषरूप से जानने वाले (योगिनः) योगी को —

हिंदी में अर्थ :

(तत् जपः) उस प्रणव का जप और (तत् अर्थभावनम्) उस प्रणव के द्वारा वाच्य ईश्वर की भावना करनी चाहिए अर्थात् ईश्वर के स्वरूप, गुण आदि का विचार करना चाहिए।



महर्षि दयानन्द कृत अर्थ :

“(तज्जप०) इसी नाम का जप अर्थात् स्मरण और (तदर्थभावनम्) उसी का अर्थ विचार सदा करना चाहिए कि जिससे उपासक का मन एकाग्रता, प्रसन्नता और ज्ञान को यथावत् प्राप्त होकर स्थिर हो, जिससे उसके हृदय में परमात्मा का प्रकाश और परमेश्वर की प्रेम-भक्ति सदा बढ़ती जाय”॥ (ऋ० भू॰ उपासनाविषय)

          “इसका योगी जप, अर्थात् चित्त से पुनः पुनः आवृत्ति करे। और इसका अर्थ जो ईश्वर, उसको ह्रदय में विचारे॥” (हुगली शास्त्रार्थ)



व्यास भाष्य :

प्रणवस्य जपः प्रणवाभिधेयस्य चेश्वरस्य भावनम्। तदस्य योगिनः प्रणवं जपतः प्रणवार्थं च भावयतश्चित्तमेकाग्रं सम्पद्यते। तथा चोक्तम्—

        स्वाध्यायाद्योगमासीत योगात्स्वाध्यायमासते।

        स्वाध्याययोगसम्पत्त्या  परमात्मा   प्रकाशते। इति॥



हिंदी में अर्थ :

(प्रणवस्य) प्रणव अर्थात् ओङ्कार का (जपः) जप = स्मरण () और (प्रणवाभिधेयस्य) प्रणव के अभिधेय = वाच्य अर्थ (ईश्वरस्य) ईश्वर की (भावनम्) भावना (ध्यान) करनी चाहिए। (तत्) इस प्रकार (अस्य) इस (योगिनः) योगी पुरुष का (चित्तम्) चित्त (प्रणवम् जपतः) प्रणव का जप करते हुए () और (प्रणवार्थम्) प्रणव के वाच्य ईश्वर की (भावयतः) भावना करते हुए (एकाग्रम्) पूर्णतया एकाग्र (सम्पद्यते) हो जाता है। (तथा च उक्तम्) और उसी प्रकार कहा है — 

          (स्वाध्यायात्) ओ३म् के जप और वेदादि सत्यशास्त्रों के अध्ययन से (योगम्) योग = समाधि[1] का  (आसीत) सेवन = सम्पादन करे और (योगात्) योग = समाधि के सम्पादन से (स्वाध्यायम्) ओ३म् और वेद के परम तात्पर्य का (आसते) अभ्यास = विचार करे। (स्वाध्याययोगसम्पत्त्या) इस स्वाध्याय और योग दोनों की सम्पत्ति से = सामर्थ्य से (परमात्मा प्रकाशते इति) परमात्मा का प्रकाश = ज्ञान हो जाता है॥

 


[1]         योगः समाधिः। (व्यासभाष्य १.१)



वैदिक योग मीमांसा :

योग सूत्र १.२३ में महर्षि पतञ्जलि ने ईश्वर प्रणिधान को समाधि की शीघ्र सिद्धि का एक महत्त्वपूर्ण उपाय बताया है। इस उपाय का निर्देश करने के पश्चात् जीवों से भिन्न ईश्वर की सत्ता को सिद्ध करते हुए, उसे सृष्टि का सृष्टा कहा है तथा उसे सर्वज्ञ और परमगुरु बताते हुए उसका वाचक प्रणव कहा है। इस वाचक और वाच्य के सम्बन्ध को बताने के पश्चात् वाचक के जप पूर्वक वाच्य ईश्वर की भावना करने का निर्देश दिया है। इस प्रकार भावना करने से योगी को ईश्वर का प्रकाश = ज्ञान प्राप्त होता है, तभी वह परमगुरु ईश्वर के प्रति सर्वभावेन समर्पण कर सकता है। अतः ईश्वर प्रणिधान की अवस्था को प्राप्त करने हेतु ईश्वर के स्वरूप को समझना और ईश्वर के स्वरूप को समझने हेतु ईश्वर की भावना का सम्पादन आवश्यक है। इससे न केवल चित्तवृत्ति निरोध की अवस्था प्राप्त होती है, बल्कि परवैराग्य की भी प्राप्ति होती है।

          ईश्वर और प्रणव के वाच्य-वाचक सम्बन्ध को बताने के पश्चात् प्रणव के जप और उसके वाच्य ईश्वर की भावना करने का विधान प्रस्तुत सूत्र में किया गया है। मात्र जप करने से वाञ्छित लाभ की प्राप्ति नहीं हो सकती इसलिए ईश्वर के वाचक प्रणव के जप के साथ-साथ ईश्वर के स्वरूप का चिन्तन करने का भी निर्देश किया गया है।

          जप — जप का अर्थ है — किसी शब्द या वाक्य का बार-बार पाठ करना = उच्चारण करना। यहाँ प्रणव के जप का विधान है अतः “ओ३म्” का वाणी से अथवा मन में बारम्बार उच्चारण करना, “ओ३म्” का जप कहलायेगा। यह जप भी दीर्घकाल पर्यन्त, निरन्तर, सत्कारपूर्वक = तप, ब्रह्मचर्य, विद्या, और श्रद्धापूर्वक करना चाहिए (योग० १.१४)। आरम्भ में साधक एकाग्रता की प्राप्ति के लिए प्रायः बोलकर अभ्यास करता है। ऐसा अभ्यास दृढ़ हो जाने पर मानसिक जप ही किया जाता है।

          अर्थभावना — जप के साथ वाच्य की अर्थभावना भी करनी चाहिए;  अन्यथा मात्र जप से कोई लाभ नहीं मिलने वाला। महर्षि दयानन्द कहते हैं — “जो केवल भांड के समान परमेश्वर के गुण कीर्तन करता जाता और अपने चरित्र को नहीं सुधारता उसका स्तुति करना व्यर्थ है।” (स० प्र० सप्तम् समुल्लास)। इसी प्रकार अर्थ-चिन्तन के बिना मात्र जप करना भी उपासना नहीं कही जा सकती।

          अतः उपासना हेतु जप और अर्थ = ईश्वर की भावना दोनों ही आवश्यक हैं। भावना का अर्थ है — “जो जैसी चीज हो उसमें विचार से वैसा ही निश्चय करना, कि जिसका विषय भ्रमरहित हो, अर्थात् जैसे को वैसा ही समझ लेना, उसको भावना कहते हैं।” (आर्योद्देश्यरत्नमाला, ६९) और इससे विपरीत अभावना कहलाती है। “ओ३म्” रूपी वाचक का वाच्य ईश्वर जिस गुण, कर्म, स्वभाव और स्वरूप वाला है, वैसा ही विचार = चिन्तन जप के साथ-साथ करना ईश्वर की भावना कहलाएगी। इससे विपरीत स्थिति = चिन्तन से कोई लाभ नहीं मिलता, वरन् साधक अविद्याग्रस्त होकर परमेश्वर से और अधिक दूर हो जाता है।

          इस विषय में महर्षि दयानन्द ने भी मात्र नामस्मरण को हेय ही कहा है। “और नाम स्मरण मात्र से कुछ भी फल नहीं होता। जैसे कि मिशरी-मिशरी कहने से मुँह मीठा और नीम-नीम कहने से कडुवा नहीं होता। किन्तु जीभ से चखने ही से मीठा वा कडुवापन जाना जाता है। ..... (प्र०) भला आप हमको वेदोक्त नामस्मरण की रीति बतलाइये। (उ०) नामस्मरण इस प्रकार करना चाहिए — जैसे “न्यायकारी” ईश्वर का एक नाम है। इस नाम के जो अर्थ है कि जैसे पक्षपातरहित होकर परमात्मा सब का यथावत् न्याय करता है, वैसे उसको ग्रहण कर न्याययुक्त व्यवहार सर्वदा करना, अन्याय कभी न करना। इस प्रकार एक नाम से भी मनुष्य का कल्याण हो सकता है।” (स० प्र० एकादश समुल्लास) इसी समुल्लास में आगे चलकर स्वामी जी लिखते हैं “नामस्मरण इसको कहते है कि — ‘यस्य नाम महद्यशः’ (यजु॰ ३२.३)। परमेश्वर का नाम बड़े यश अर्थात् धर्मयुक्त कामों का करना है। जैसे ब्रह्म, परमेश्वर, ईश्वर, न्यायकारी, दयालु, सर्वशक्तिमान् आदि नाम परमेश्वर के गुण, कर्म और स्वभाव से हैं। जैसे ब्रह्म = सबसे बड़ा;  परमेश्वर = ईश्वरों का ईश्वर;  ईश्वर = सामर्थ्ययुक्त;  न्यायकारी = कभी अन्याय नहीं करता;  दयालु = सब पर कृपा दृष्टि रखता;  सर्वशक्तिमान् = अपने सामर्थ्य ही से सब जगत् का उत्पत्ति स्थिति प्रलय करता, सहाय किसी की नहीं लेता;  ब्रह्मा = विविध जगत् के पदार्थों का बनाने हारा;  विष्णु = सबमें व्यापक होकर रक्षा करता;  महादेव = सब देवों का देव;  रुद्र = प्रलय करने हारा आदि नामों के अर्थों को अपने में धारण करे। अर्थात् बड़े कामों में बड़ा हो, समर्थों में समर्थ हो, सामर्थ्यों को बढ़ाता जाए। अधर्म कभी न करे, सब पर दया रक्खे। सब प्रकार के साधनों को समर्थ करे। शिल्पविद्या से नाना प्रकार के पदार्थों को बनावे। सब संसार में अपने आत्मा के तुल्य सुख-दुःख समझे। सब की रक्षा करे। विद्वानों में विद्वान् होवे। दुष्ट कर्म और दुष्ट कर्म करने वालों को प्रयत्न से दण्ड देवे और सज्जनों की रक्षा करे। इस प्रकार परमेश्वर के नामों का अर्थ जानकर परमेश्वर के गुण-कर्म-स्वभाव को करते जाना ही परमेश्वर का नामस्मरण है। (स० प्र० एकादश समुल्लास)।

          योगी द्वारा उपासना काल में “ओ३म्” शब्द का जप करते हुए उसके वाच्य ईश्वर के चैतन्यस्वरूप को जानना, उसकी सर्वरक्षिता, व्यापकता को जानना, तथा व्यवहार काल में ईश्वर के गुण-कर्म-स्वभाव के अनुसार उसे वैसा ही जानना, मानना और स्वयं के आचरण में लाना ही वास्तविक भावना कहलाएगी। यथा ईश्वर चेतनस्वरूप है;  ईश्वर सत्-चित्त्-आनन्द स्वरूप है;  ईश्वर रक्षा करने वाला है;  ईश्वर निराकार है;  ईश्वर सर्वशक्तिमान् है;  ईश्वर सर्वव्यापक है;  ईश्वर न्यायकारी है;  ईश्वर कभी जन्म नहीं लेता;  ईश्वर पवित्र है;  ईश्वर कर्मफल प्रदाता है;  ईश्वर सम्पूर्ण जगत् को बनाने वाला है;  ईश्वर हमारा कल्याण चाहने वाला है, दयालु है;  ईश्वर वेदज्ञान का उपदेष्टा है;  ईश्वर स्वयं अदृष्ट होने पर भी हम सबका द्रष्टा है;  ईश्वर अज्ञात होने पर भी हम सब का ज्ञाता है;  ईश्वर नेत्रादि इन्द्रियों से प्रत्यक्ष नहीं होता;  ईश्वर का कोई भौतिक रूप नहीं है आदि, आदि। जैसे गुण-कर्म-स्वभाव और स्वरूप पिछले सूत्रों की व्याख्या में बताए गए हैं और वेदादि सत्यशास्त्रों में बताए गए हैं वैसा ही स्वीकार करना, ईश्वर की भावना कहलाएगी। न केवल ईश्वर के उपरोक्त गुणों और स्वरूप को वैसा ही जानना, वरन् व्यवहार काल और उपासना काल में उन गुणों और स्वरूप के अनुकूल आचरण करना भी परमावश्यक है। जैसे ईश्वर सर्वव्यापक और न्यायकारी है, ऐसा जानकर सब काल में अपने को ईश्वर से व्याप्य जानता हुआ, सभी प्रकार के अधर्मों से सर्वदा पृथक् रहे। इसमें साधक को यह दृढ़ विश्वास रहना चाहिए कि परमात्मा मेरी सभी मानसिक, वाचिक तथा शारीरिक क्रियाओं को यथावत् जान रहा है। उसे यह विश्वास होना चाहिए मैं सर्वथा, सर्वदा परमात्मा के मध्य में विचरण कर रहा हूँ, न कभी किसी काल में परमात्मा की सत्ता से बाहर था और न ही भविष्य में कभी भी परमात्मा की सत्ता से बाहर हो सकता हूँ;  और परमात्मा मेरे अन्दर बाहर सभी जगह उपस्थित है। इस प्रकार से ही साधक के लिए वृत्तिनिरोध की स्थिति सम्पादित हो पाएगी और सत्त्वादि गुणों के प्रति भी विरक्ति उत्पन्न हो पाएगी।

          इस प्रकार से अभ्यास करने पर न केवल योगी का चित्त एकाग्र हो जाता है, बल्कि उसे ईश्वर की महिमा का भी बोध होने लगता है। आरम्भिक अवस्था में चित्त में जप और भावना एक ही काल में सम्भव न हो सकने के कारण योगी को प्रथम ओ३म् का उच्चारण फिर ओ३म् के वाच्य ईश्वर के स्वरूप का चिन्तन करना चाहिए। इस प्रकार से दीर्घकाल तक निरन्तर अभ्यास करते-करते योगी मानसिक जप के साथ ईश्वर की भावना को भी बनाए रख सकता है।

          ओ३म् की उपासना के विषय में यमाचार्य नचिकेता को उपदेश देते हैं। परमात्मा का नाम “ओ३म्” कठो॰ २.१५ में कहा है। [1] अब इसकी उपासना को इस प्रकार से कहते हैं —

        एतद्ध्येवाक्षरं ब्रह्म एतदेवाक्षरं परम्। एतद्ध्येवाक्षरं ज्ञात्वा यो यदिच्छति तस्य तत्॥

        एतदालम्बनश्रेष्ठमेतदालम्बनं परम्। एतदालम्बनं ज्ञात्वा ब्रह्मलोके महीयते॥ कठो॰ २.१६-१७॥

          अर्थात् — ओ३म् यह ही अविनाशी नित्य व्यापक वाच्य ब्रह्म वा वाचकशब्द ओ३म् ब्रह्म है। यही ओ३म् वाच्यवाचकरूप सबसे उत्तम अक्षर है, इससे उत्तम कोई नहीं। इसी वाच्यवाचकरूप अविनाशी ब्रह्म को जानके जो पुरुष जिस संसार वा परमार्थसम्बन्धी सुख को चाहता है, उसको वह सुख प्राप्त होता है॥ ब्रह्मज्ञान के साधनों में इस प्रकार से उपासनारूप साधन अत्यन्त प्रशस्त और यही साधन परमार्थ सुख को प्राप्त करने वाला है। इस उपासना से ब्रह्म के बीच सब बाधाओं से छूटकर शान्तिरूप सुख को प्राप्त करता है।

          देखो, ओम् यह शब्दरूप अक्षर, ओम् यह वाच्य अर्थ ब्रह्म, तथा ओम् यह ज्ञान। यहाँ तीनों शब्द, अर्थ और ज्ञान के साथ एक ही रूप ओम् लगा है, इसलिये ओम् यह शब्द, अर्थ और ज्ञान तीनों रूप एक ही है, जो शब्द वही अर्थ, जो अर्थ वही ज्ञान, जो ज्ञान है वही अर्थ और शब्द है, इसप्रकार तीनों का एकाकार चिन्तन करना चाहिए। मात्र ओम् शब्द रटने = जपने से लाभ नहीं हो सकता। इसलिये ओम् से वाच्य ईश्वर और ईश्वर के स्वरूप का ज्ञान होना अत्यावश्यक है।

          साधना के उच्च स्तर में यह “प्रणव” का जप भी गौण होकर, ईश्वर के स्वरूप का चिन्तन ही प्रधान रूप से रह जाएगा। जैसे कि निर्वितर्क और निर्विचार सम्प्रज्ञात समाधि में शब्द और ज्ञान गौण हो जाते हैं, और केवलमात्र पदार्थ के स्वरूप की प्रधानता रहती है (योग० १.४३, १.४४)। इसी प्रकार समाधि का स्वरूप बताते हुए महर्षि पतञ्जलि कहते हैं — “तदेवार्थमात्रनिर्भासं स्वरूपशून्यमिव समाधिः” (योग० ३.३) अर्थात् वह ध्यान ही ध्येय वस्तु मात्र का प्रतीत होना और अपने स्वरूप की प्रतीति से शून्य जैसा भान होना समाधि है। तब योगी को ध्येय परमात्मा के स्वरूप की प्रधानता से अनुभूति होने और अपने स्वरूप की प्रतीति न होना ही समाधि की प्राप्ति है। इसी प्रकार ईश्वर के वाचक प्रणव के जप का भी त्याग होकर मात्र ईश्वर के स्वरूप का बोध = अनुभूति होना ही असम्प्रज्ञात समाधि की सफलता = सिद्धि है। इस स्थिति में आकर ही योगी को परवैराग्य अर्थात् सत्त्वादि गुणों के प्रति आसक्ति एवं तृष्णा का सर्वथा अभाव हो जाता है।          

          महर्षि व्यास ने परमात्मा के प्रकाश = ज्ञान के लिए स्वाध्याय और योग दोनों की सम्पत्ति = सामर्थ्य का निर्देश किया है। योगी प्रथम स्वाध्याय अर्थात् “ओ३म्” का जप तथा वेदादि के अध्ययन से पदार्थों के ज्ञान को प्राप्त कर योग = समाधि = एकाग्रता को प्राप्त करे, अर्थात् सर्वार्थता को समाप्त कर एकाग्रता का सम्पादन करे। (सर्वार्थतैकाग्रतयोः क्षयोदयौ चित्तस्य समाधिपरिणामः॥ योग० ३.११॥) इस प्रकार समाधि के सम्पादन से वेद में पढ़े हुए विषयों का साक्षात् करे। इस प्रकार स्वाध्याय से समाधि और समाधि से स्वाध्याय को बढ़ाता जाए। आरम्भ में स्थूल पदार्थों से आरम्भ कर, सूक्ष्म पदार्थों और मूल प्रकृति, फिर आत्मा और अन्त में परमात्मा का प्रकाश = ज्ञान भी इसी क्रम से हो जायेगा। अगले सूत्र में महर्षि पतञ्जलि  इसी तथ्य को ही “ततः प्रत्यक्चेतनाधिगमः” के द्वारा स्पष्ट रूप से कह रहे हैं।

 


[1]         देखें योगसूत्र १.२७ की व्याख्या।



हिंदी में टिप्पणी :