Donation Appeal Download Our App
Samaadhi Paada / Trance / 10
Choose Sutra
Samaadhi Paada / Trance / 10

अभावप्रत्ययालम्बना वृत्तिर्निद्रा॥१०॥

Padas Name : Samaadhi Paada / Trance | Sutra No : 10

In English:
Preface to Sutra in English :

Meaning in English :

Sutra in English : abhaavapratyayaalambanaa vRRittirnidraa.10.

Meaning in English :

(nidraa) Sleep is (vrittiH) mental modification / activity which (aalambanaa) has for its objective substratum (abhaava-pratyaya) the non-knowledge of activities / modifications relating to the state of dream and awakening.



Swami Dyanand Saraswati Gloss :

            The fourth - sleep is the mental modification which is in the state of nescience and ignorance. (Rigvedaadibhaashyabhuumikaa on Worship).



Vyaasa Commentary in English :

saa cha samprabodhe pratyavamarshaat pratyayavisheShaH. kathama sukhamahamasvaapsam. prasanna.m me manaH praj~naa.m me vishaaradiikaroti. duHkhamahamasvaapsa.m styaana.m me mano bhramatyanavasthitam. gaaDha.m muuDho.ahamasvaapsam. guruuNi me gaatraaNi. klaanta.m me chittam. alasa.m muShitamiva tiShThatiiti. sa khalvaya.m prabuddhasya pratyavamarsho na syaadasati pratyayaanubhave. tadaashritaaH smRRitayashcha tadviShayaa na syuH. tasmaat pratyayavisheSho nidraa. saa cha samaadhaavitarapratyayavanniroddhavyeti.



Meaning In English :

(cha) And (saa samprabodhe) on awakening from sleep, (pratyavamarshaat) because of memory, (pratyaya-visheShaH) a type of knowledge = experience exists. (katham) Which type of knowledge = experience?   (aham) I (sukham asvaapsam) slept comfortably, because (me manaH) my mind is (prasannam) happy, and (praGYaam me vishaaradii-karoti) rendering my intellect bright; or (aham) I (duHkham asvaapsam) slept distressly, since (me manaH) my mind is (styaanam) slack / sluggish and (bhramati-anavasthitam) is wandering and unsteady; (aham) I (asvaapsam) slept in (gaaDham muuDhaH) great stupidity, since (me gaatraaNi) my limbs are (guruuNi) heavy, (me chittam) my mind is (klaantam) tired, (alasam) lazy and (muShitam iva tiShThati iti) stands as it is absent.

            (pratyaya-anubhave asati) If the sleep is not recognised as mental modification, then (pratyavamarsho) this type of calling back (na syaat) would certainly not exist in a person. (cha) And (sa khalu ayam prabuddhasya) on awakening for him, (smritayaH na syuH) there would be no memories (tadaashritaaH) dependent there upon i.e. the state of sleep, and (tad-viShayaa) having that for their object. (tasmaat) Therefore (nidraa) sleep is (pratyaya-visheSho) a particular type of knowledge = mental activity. (saa cha) And this activity (niroddhavya) is to be checked (samaadhau) in trance (itara pratyayavat iti) like any other type of mental modification / activity.



Vedic Commentary in English :

In case of perception the object is cognized in the real form of it; and in case of perversion object is cognized otherwise; and imagination is the knowledge without the existence of object. On the other hand in case of sleep, the knowledge is peculiar than the above three type of modifications, its base being the non-knowledge hence treated as separate modification. In sleep the dominance is of Inertia property so it is also said as deep sleep (= suShupti in Sanskrit literature). At the time of awakening the working organs, sense organs and mind are active. At the time of dreams working organs and sense organs are inactive and mind is active which results in dreams. At the time of deep sleep, even the mind also becomes inactive along with all other organs. So the experiences of organs and mind are not available during the period of sleep. So absence of knowledge is also a type of knowledge which takes place during the sleep.

            To understand the meaning of this aphorism, let us understand the real form of sleep as given in scriptures. Seer of upaniShada defines it as - "yatra supto na ka.nchana kaamam kaamayate na ka.nchana svapnam pashyati tat suShuptam" (Maandukya-upaniShada 5) i.e. where a sleeping person does not wish any subject nor sees any dream or experience any mental thinking, is called the state of deep sleep. Thus in this state the person is totally unrelated with the worldly objects and is dreamless.

            Seer Kapila had declared the similarity of sleep with trance and salvation on account experience of painless state and GOD by saying - "samaadhi-suShupti-mokSheShu brahmaruupataa" (Saankhya 5.116). Here someone can say that on account of absence of worldly pleasure-pain in the state of sleep, it is not to be treated as mental modification. To remove any such suspicion seer Patanjali had used the word modification in the aphorism itself, and seer Vyaasa had clearly advised to restrain the sleep also, along with other modifications. The reason for such advice is that in the state of sleep the Inertia Quality is in dominance since qualities of Illumination and Activity are suppressed.

            As in case of cognitive trance the modifications of Activity and Inertia are restrained and in case of ultra-cognitive trance all the modifications are restrained and there is no question of existence of worldly modifications in case of salvation, so is not the position in case of sleep since on awakening there is a memory of a type of experience and / or knowledge. These are the types of experiences during the sleep —

1.         When during the sleep the Activity Quality is suppressed and the Illuminating Quality is little active, then on awakening the person says that I slept comfortably since my mind is happy and rendering my intellect bright. (This sleep is known as 'with dominance of Illumination Quality');

2.         When during the sleep the Illuminating Quality is suppressed and the Activity Quality is little active then on awakening the person says that I slept distressfully, since my mind is slack / sluggish and is wandering and unsteady. (This sleep is known as 'with dominance of Activity Quality');

3.         When during the sleep both the Activity and Illuminating Qualities are suppressed and there is total dominance of Inertia Quality then on awakening the person says that I slept in great stupidity, since my limbs are heavy, my mind is tired, lazy and stands at it is absent. (This sleep is known as 'with dominance of Inertia Quality').

            Now if the sleep is not accepted as mental modification then there should not be such type of memories on awakening, since any type of memory cannot be there without experience. If the experience of its form and non-knowledge in the sleep is not accepted as a modification, then such of memories cannot be accepted during awakening. So this memory, which cannot be there without experience, proves the sleep as a mental modification.

            On ascertaining the sleep as a mental modification, its restrain is specifically prescribed for, to achieve the state of trance, since this is also an obstacle for the trance. Its restrain is to be performed effort fully like all other modifications. The sleep modification is also a type of concentration but it is with the dominance of Inertia Quality. Since being the stupefied state of mind, it is opposite to the states of Cognitive and Ultra-cognitive trances, so its restrain is must to move on the path of Yoga. But for the normal life sleep is best for rest and to achieve calmness amidst the worldly disturbances and pains, so its total restraint is not possible.

            Sleep is compared with the trance. During the sleep there is inactivity of organs and mind which results in ending of activities and thereby a type of steadiness is achieved. But this steadiness is on account of Inertia Quality, and is totally different from the steadiness of trance. Sleep, being the state of non-knowledge, is impure steadiness, whereas trance is illuminating and pure steadiness.



Comment in English :


In Hindi:

संस्कृत में सूत्र की भूमिका :

हिंदी में अर्थ :

हिंदी में अर्थ :

(अभाव) अभाव = शून्यता = जाग्रत और स्वप्न अवस्था विषयक वृत्तियों के ज्ञान के अभाव रूप (प्रत्यय) अज्ञान रूप प्रतीति का ही (आलम्बना)  आलम्बन = आश्रय बनाने वाली (वृत्तिः) तमोगुण प्रधान वृत्ति (निद्रा) निद्रा है।



महर्षि दयानन्द कृत अर्थ :

“चौथी (निद्रा) अर्थात् जो वृत्ति अज्ञान और अविद्या के अन्धकार में हो, उस वृत्ति का नाम निद्रा है।” (ऋ० भू॰ उपासनाविषय)



व्यास भाष्य :

सा च सम्प्रबोधे प्रत्यवमर्शात् प्रत्ययविशेषः। कथम्? सुखमहमस्वाप्सम्। प्रसन्नं मे मनः प्रज्ञां मे विशारदीकरोति। दुःखमहमस्वाप्सं स्त्यानं मे मनो भ्रमत्यनवस्थितम्। गाढं मूढोऽहमस्वाप्सम्। गुरूणि मे गात्राणि। क्लान्तं मे चित्तम्। अलसं मुषितमिव तिष्ठतीति। स खल्वयं प्रबुद्धस्य प्रत्यवमर्शो न स्यादसति प्रत्ययानुभवे। तदाश्रिताः स्मृतयश्च तद्विषया न स्युः। तस्मात् प्रत्ययविशेषो निद्रा। सा च समाधावितरप्रत्ययवन्निरोद्धव्येति॥



हिंदी में अर्थ :

(सा च) और वह निद्रा (सम्प्रबोधे) से जागने पर (प्रत्यवमर्शात्) स्मरण होने के कारण (प्रत्ययविशेषः) एक प्रकार का ज्ञान = अनुभव अथवा प्रतीतिविशेष है। (कथम्) यह ज्ञान किस प्रकार का होता है ? जागने पर (अहम्) मैं  (सुखम्) सुखपूर्वक (अस्वाप्सम्) सोया, क्योंकि (मे मनः) मेरा मन (प्रसन्नम्) प्रसन्न है, और (प्रज्ञाम् मे) मेरी बुद्धि को (विशारदीकरोति) निर्मल = विकसित कर रहा है। (यह सात्त्विक निद्रा हुई);  अथवा (अहम्) मैं (दुःखम्) दुःखपूर्वक (अस्वाप्सम्) सोया, क्योंकि (मे मनः) मेरा मन (स्त्यानम्) अकर्मण्य = अलसाया हुआ है और (भ्रमत्यनवस्थितम्) चञ्चल अथवा विकल होकर भ्रमित् हो रहा है। (यह राजसिक निद्रा हुई);  अथवा (गाढम्) गाढ निद्रा में (अहम्) मैं (मूढः) मूढ होकर (अस्वाप्सम्) सोया, क्योंकि (मे गात्राणि) मेरे अंग (गुरूणि) भारी हो रहे हैं, और (मे चित्तम्) मेरा चित्त = मन (क्लान्तम्) थका हुआ है और (अलसम्) अलसाया एवम् (मुषितम् इव तिष्ठति) खोया - खोया सा है (यह तामसिक निद्रा हुई); (इति) इस प्रकार की स्मृतियाँ हैं। (असति प्रत्ययानुभवे) यदि निद्रावस्था = सुषुप्ति अवस्था में उपरोक्त प्रकार की प्रतीति = अनुभव = ज्ञान को वृत्ति न माना जाये तो (स खलु अयम् प्रबुद्धस्य) उस जागे हुए मनुष्य को (प्रत्यवमर्शो) इस प्रकार का स्मरण (न स्यात्) नहीं होना चाहिए () और (तदाश्रिताः) निद्रा = सुषुप्ति के अनुभव जन्य ज्ञान के आश्रित रहने वाली (स्मृतयः) स्मृतियाँ भी (तद्विषया) अनुभवात्मक ज्ञान के विषय में (न स्युः) नहीं होनी चाहिए। (तस्मात्) इस कारण (निद्रा) निद्रा वृत्ति (प्रत्ययविशेषो)  एक विशेष प्रकार का ज्ञान = वृत्ति है। (सा च) और वह निद्रा वृत्ति भी  (समाधौ) समाधि में (इतर प्रत्ययवत्) अन्य प्रमाण आदि वृत्तियों के समान (निरोद्धव्या इति) निरोध करने योग्य है।



वैदिक योग मीमांसा :

प्रमाण वृत्ति में वस्तुओं की यथार्थता (सद् रूप), विपर्यय वृत्ति में वस्तुओं की अयथार्थता (असद् रूप), विकल्प वृत्ति में सद्-असद् वस्तु रूप से रहित कल्पित मात्र व्यवहार होता है। किन्तु निद्रा में इनसे विलक्षण अभाव मात्र प्रतीति का आश्रय होने से यह उनसे भिन्न वृत्ति है। निद्रा तमोगुण प्रधान वृत्ति है जिसे सुषुप्ति कहा जाता है। जाग्रत काल में ज्ञानेन्द्रियाँ, कर्मेन्द्रियाँ तथा अन्तःकरण चेतनभाव से चेष्ठा करते हैं। स्वप्नकाल में ज्ञानेन्द्रियाँ और कर्मेन्द्रियाँ निश्चेष्ठ रहती हैं, और केवल अन्तःकरण (चेतनाधिष्ठान) सक्रिय रहता है। सुषुप्ति में समस्त इन्द्रियाँ तथा चेतनाधिष्ठान सर्वथा निश्चेष्ठ रहते हैं। अतः इन्द्रियों और मन से होने वाले अनुभवों का उस अवस्था में सर्वथा अभाव रहता है। इस प्रकार ज्ञान के अभाव की प्रतीति भी एक प्रकार का ज्ञान है जो सुषुप्ति अवस्था में होता है।

          आगे की व्याख्या समझने से पूर्व सुषुप्ति के वास्तविक स्वरूप को समझना होगा। माण्डूक्योपनिषद् में ऋषि कहता है — “यत्र सुप्तो न कञ्चन कामं कामयते न कञ्चन स्वप्नं पश्यति तत्सुषुप्तम्।” (माण्डूक्य० ५) अर्थात् — (यत्र) जिस अवस्था में (सुप्तः) सोया हुआ (न कञ्चन कामं कामयते) किसी भी विषय को नहीं चाहता (न कञ्चन स्वप्नं पश्यति) न किसी स्वप्न को देखता = विचार को अनुभव करता (तत्सुषुप्तम्) वह सुषुप्ति अवस्था कहलाती है। अर्थात् सांसारिक विषयों से असम्बद्ध हुई, स्वप्नरहित निद्रा की अवस्था सुषुप्ति कहलाती है।

          महर्षि कपिल ने सांख्यदर्शन में समाधिसुषुप्तिमोक्षेषु ब्रह्मरूपता॥ ५.११६॥ कहकर समाधि, सुषुप्ति और मोक्ष की अवस्था में समानता दिखाई है। यहाँ शंका होती है कि निद्रा = सुषुप्ति की अवस्था में सांसारिक सुख-दुःख का अभाव होने से इसे वृत्तिरूप में मानना उचित नहीं है? इस का निराकरण करने हेतु महर्षि पतञ्जलि ने इसे विशेष रूप से “वृत्ति” सूत्र में कहा है;  और महर्षि व्यास ने इसका भी अन्य वृत्तियों के समान निरोध करने को कहा है।  इसका मुख्य कारण यह है कि यह अवस्था, सत्त्वगुण और रजोगुण के अभिभूत रहने के कारण, तमोरूपा = तमःप्रधान होती है।

          जिस प्रकार सम्प्रज्ञात समाधि में राजसिक और तामसिक वृत्तियों का तथा असम्प्रज्ञात समाधि में सर्ववृत्ति निरोध होता है और मोक्ष की अवस्था में वृत्तियों का प्रश्न ही नहीं होता;  उस प्रकार से निद्रा में नहीं होता, क्योंकि निद्रा से जागने पर स्मरण होने के कारण एक प्रकार का अनुभव अथवा ज्ञान विशेष होता है। उस निद्रा की अवस्था में निम्न प्रकार के अनुभव होते हैं —

१.       जब निद्रा में रजोगुण के दबने के साथ सत्त्वगुण का कुछ उभार होता है तब जागने पर व्यक्ति कहता है “मैं सुखपूर्वक सोया क्योंकि मेरा मन प्रसन्न है और मेरी बुद्धि को विकसित कर रहा है।”;  (यह सत्त्वगुण प्रधान निद्रा कहलाती है।) और

२.       जब निद्रा में सत्त्वगुण के दबने के साथ रजोगुण का कुछ उभार होता है तब जागने पर व्यक्ति कहता है “मैं दुःखपूर्वक सोया क्योंकि मेरा मन भ्रमित् है, चञ्चल है, अलसाया हुआ है।” (यह रजोगुण प्रधान निद्रा कहलाती है।) और

३.       जब निद्रा में सत्त्वगुण और रजोगुण दोनों ही दबे रहते और तमोगुण का ही उभार रहता है तब जागने पर व्यक्ति कहता है “मैं मूढ होकर सोया क्योंकि मेरे शरीर के अंग भारी, मन थका हुआ और खोया-खोया सा है।” (यह तमोगुण प्रधान निद्रा कहलाती है।)

          अगर निद्रावस्था = सुषुप्ति अवस्था को पृथक् से वृत्ति न माना जाये, तो व्यक्ति को जागने पर उपरोक्त प्रकार की स्मृतियाँ होनी ही नहीं चाहिए। क्योंकि किसी प्रकार का अनुभव हुए बिना उस प्रकार की स्मृति हो ही नहीं सकती। यदि सुषुप्ति अवस्था में स्वस्वरूप तथा अज्ञान का अनुभव वृत्तिरूप में स्वीकार न किया जाए तो जाग्रत अवस्था में ऐसी सारी स्मृतियाँ नहीं मानी जा सकती। अतः यह स्मृति, अनुभव के बिना सम्भव न होने से, सुषुप्ति अवस्था को वृत्ति रूप में सिद्ध करती है।

          निद्रा वृत्ति रूप में सिद्ध होने से ही समाधि काल में इसके निरोध का विशेष विधान किया गया है, क्योंकि यह वृत्ति भी समाधि की विरोधी है। इसका निरोध भी अन्य वृत्तियों के समान यत्नपूर्वक करना चाहिए। निद्रा वृत्ति में एक प्रकार की एकाग्रता होने पर भी तमोगुण प्रधान अवस्था (मूढ अवस्था) होने से यह सम्प्रज्ञात और असम्प्रज्ञात, दोनों समाधियों की विरोधी होने के कारण इसका निरोध अत्यावश्यक कहा गया है। परन्तु व्यवहार काल में, निद्रा व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए परमावश्यक होने के कारण, इसका सर्वथा निरोध सम्भव नहीं है।

          सुषुप्ति की तुलना समाधि से की जाती है। सुषुप्ति अवस्था में इन्द्रियों तथा चेतनाधिष्ठान के निष्क्रिय होने के कारण क्रियाशीलता अवरुद्ध हो जाती है, और इस अवस्था में एक प्रकार की स्थिरता आ जाती है। परन्तु यह स्थिरता तमोगुण प्रधान होने के कारण समाधि काल की स्थिरता से सर्वथा भिन्न है। निद्रा को ज्ञान रहित, अस्वच्छ स्थिरता कहा है;  परन्तु दूसरी ओर समाधि ज्ञान सहित, स्वच्छ स्थिरता होती है।



हिंदी में टिप्पणी :